बाजपुर: केलाखेड़ा थाने से चंद कदमों की दूरी पर हो रहा खनन, पुलिस पर खड़े हुए सवाल

September 3, 2021 | samvaad365

बाजपुर: केलाखेड़ा में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की पोल उस वक्त खुलती नजर आई जब केलाखेड़ा थाने से चंद कदमों की दूरी पर खनन माफिया नदी से अवैध खनन करते दिखाई दिए.

अवैध खनन की जानकारी होने के बाद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आया। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वही सीओ वंदना वर्मा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करने की बात कही है। बता दें कि केलाखेड़ा से गुजरने वाली गडरी नदी में अवैध खनन का खेल किसी से छुपा नहीं है. जहां लगातार खनन माफिया नदी से अवैध खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं जिसकी शिकायतें होने के बाद भी पुलिस और स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि खनन माफिया थाने से चंद कदम की दूरी पर गडरी नदी ओर आसपास के खेतों से जमकर अवैध खनन कर रहे है। अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं को मानो पुलिस का जरा भी डर नहीं है जो बेखौफ होकर दिन के उजाले में अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। वही पुलिस थाने के सामने हो रहे अवैध खनन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय सोनू चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा भी कई बार अवैध खनन की पुलिस से शिकायत कर दी गई है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है.

वहीं जब इस मामले में सीओ वंदना वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर छापेमारी की जाएगी और अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

(संवाद365/अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें-  थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और डीएफओ सर्वेश दुबे ने वितरित किए निःशुल्क औषधीय पौधे

65727

You may also like