बाजपुर- गुरुद्वारा सिंह सभा में पगड़ी की बेअदबी को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश

April 3, 2022 | samvaad365

बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में सिख समाज के लोगों ने एक बैठक की जिसमें बीते दिनों कुछ अराजक तत्वों द्वारा सिख समाज के एक व्यक्ति की पगड़ी की बेअदबी करने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने पुलिस को 5 अप्रैल तक आरोपियों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी.

बता दें कि बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में सिख समाज के लोग एकत्र हुए। जहां बीती 1 अप्रैल को बाजपुर के ग्राम बहादुर गंज निवासी कृपाल सिंह के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट करने और पगड़ी की बेअदबी करने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान बैठक में सिख समाज के लोगों ने पुलिस पर मामले की जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया और 5 अप्रैल तक कार्यवाही नहीं किए जाने पर रुद्रपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में विशाल बैठक करने की बात कही.

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा कि सिख समाज के लोगो के लिए उसकी पगड़ी शान है। लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने पगड़ी की बेअदबी कर सिख समाज को आहत करने का काम किया है जिसे सिख समाज के लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही युवा किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा कि सिख समाज की पगड़ी की बेअदबी करने का मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे सिख समाज के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो सिख समाज के लोग कानून को अपने हाथ में लेने को मजबूर हैं.

(संवाद365/अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें – हरिद्वार :नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 78 लोग हुए फूड प्वॉइजनिंग का शिकार

73940

You may also like