काशीपुर- नवरात्रों के साथ चैती मेले का हुआ आगाज, डीएम ने किया उद्घाटन

April 3, 2022 | samvaad365

चैती मेले का नवरात्रि के पहले दिन हुआ आगाज

डीएम ने किया विधिवत उद्घाटन

वैदिक मंत्रोचार के साथ विकास पंडा ने किया शुभारम्भ

उद्धघाटन में एसएसपी भी रहे मौजूद

सुरक्षा व्यवस्था एसएसपी ने दिये पुलिस बल को निर्देश

काशीपुर के प्रसिद्ध बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में लगने वाले चैती मेले का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गया, नवरात्र के पहले दिन से आयोजित होने वाले मेले का उद्घघाटन डीएम युगल किशोर पंत ने पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया, साथ ही कुमाऊं नरेश के साथ धर्म ध्वजा फहरा कर मेले का विधिवत उद्धघाटन किया गया.

चैती मेला काशीपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है, इसका आयोजन उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रतिवर्ष चैत्र मास की नवरात्रि में आयोजित किया जाता है। यह धार्मिक एवं पौराणिक रूप से ऐतिहासिक स्थान है, काशीपुर में कुँडेश्वरी मार्ग पर स्थित यह स्थान महाभारत काल से भी सम्बन्धित रहा है और यहीं यहां बालासुन्दरी देवी का मंदिर है जो इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है, मेले के अवसर पर दूर-दूर से यहाँ श्रद्धालु आते हैं। माँ बालासुन्दरी के इस मंदिर में भी नवरात्रि में अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन यहाँ श्रद्धालुओं का समूह ही उमड़ पड़ता है, कहते हैं इस स्थान पर भगवान विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से माता सती के अंगों को काट दिये जाने के बाद माता की दायीं भुजा यहां गिरी थी। तभी से यहां माता की कोई मूर्ति नहीं बल्कि एक शिला पर उनकी दायीं भुजा की आकृति गढी हुई है, उसी की पूजा की जाती है.

(संवाद365/अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें – हरिद्वार :नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 78 लोग हुए फूड प्वॉइजनिंग का शिकार

73936

You may also like