बेरीनाग: होटल कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन ने बंद करवाया होटल

August 31, 2020 | samvaad365

बेरीनाग: बेरीनाग और गंगोलीहाट नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में हड़कम्प मच गया है। बेरीनाग नगर में एक होटल के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने होटल बंद करवा दिया और सभी कर्मचारियों का सैम्पल लेकर संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है। पिछले दिनों स्वर्णकार की दुकान में कार्य करने वाला युवक भी कोरोना पाजीटिव निकला है।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इनके सम्पर्क में आये अन्य लोगों के भी सेम्पल लिये जा रहे है।किसी के द्वारा कोई जानकारी छुपाई जायेगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अम्ल में लाई जायेगी।लोगों से बिना मास्क के घरों से बाहर नही निकलने और सामाजिक दूरी बनाने कोरोना से बचाव के उपाय करने को कहा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डां सिद्धार्थ पाटनी ने लोगों से अपील की है वह घबराये नही और अपना बचाव करे। उधर गंगोलीहाट नगर में भी  कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन ने  हाट वार्ड और हनेरा वार्ड को मइक्रो कन्टेमेंट जोन बना दिया है।गंगोलीहाट व्यापार मंडल लगातार कोरोना पांजीटिव मिलने पर तीन दिनों के लिए बाजार भी बंद कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्रनगर: जल्द खुलने वाला है डेढ़ महीने से बंद पड़ा ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

संवाद365/प्रदीप महरा

53743

You may also like