नरेंद्रनगर: जल्द खुलने वाला है डेढ़ महीने से बंद पड़ा ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

August 31, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: सभी के लिए एक अच्छी खबर ये है कि पिछले डेढ़ महीने से बंद ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 3 दिनों के भीतर वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया जायेगा। बता दें कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-58) पर कौडियाला-सिंगटाली से तोताघाटी तक लगभग 6 किमी० क्षेत्र में इतनी कठोरतम चट्टानें हैं कि जब इन्हें जेसीबी-पोकलैंड द्वारा नहीं तोड़ा जा सका तो केंद्र सरकार ने इन चट्टानों को ब्लास्टिंग द्वारा तोड़ने का आदेश दिया।

ऑल वेदर रोड निर्माण में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसके लिए इस रूट पर पिछले डेढ़ महीने से पूर्व वाहनों की आवाजाही अब तक रोकी हुई है। ब्लास्टिंग करने से पहाड़ अंदर तक हिल गए हैं, ब्लास्टिंग से बुरी तरह हिली पहाड़ी विगत सोमवार को कौड़ियाला के पास कुछ ही क्षण में ऐसे भरभरा कर गिरी कि जिसमें ऑल वेदर रोड पर काम कर रहे तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई।

वहीं जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने यहां मौका मुआयना किया और ऑल वेदर कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इस रूट पर पिछले डेढ़ माह से वाहनों की आवाजाही बंद होने से व्यासी, कौडियाला, साकिनधार, बच्छेरीखाल, तीनधारा आदि स्थानों पर होटल व्यवसाय ठप हो गया है। होटल मालिकों और होटल में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी का गहरा संकट पैदा हो गया है।

इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं, होटल मालिकों, मजदूरों, वाहन चालकों सहित सभी के लिए एक अच्छी खबर ये है कि जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उम्मीद जताई है कि कार्य की गति को देखते हुए, अगले 3 दिनों के भीतर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोले जाने की पूरी उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: स्कूल की फीस को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी कार्यकर्ता

संवाद365/वाचस्पति रयाल

53739

You may also like