टिहरी: बजट के अभाव में दम तोड़ रहा है टिहरी झील के पास मौजूद बोटैनिकल गार्डन

August 31, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी नगरपालिका क्षेत्र कोटी कॉलोनी के वार्ड 1 में टिहरी झील का बहुत खूबसूरत विहंगम दृश्य है। उसी के समीप बोटैनिकल गार्डन है लेकिन बजट के अभाव में उक्त गार्डन की रौनक गायब हो रही है। गार्डन के लिए बजट टीएचडीसी द्वारा उपलब्ध कराया जाता था लेकिन कई सालों से बजट न मिलने के कारण गार्डन की रौनक फीकी पड़ गई है।

जहां एक तरफ हमारी प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोशिश करती है तो वहीं दूसरी तरफ गार्डन देख रेख के अभाव में दम तोड़ता नजर आ रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि लैंड सीएडीसी की है वन विभाग द्वारा प्रस्ताव भी भेजा गया है संबंधित विभागों से वार्ता करेंगे जिससे कि प्रेरकों तथा जनता के लिए खोला जा सके और इसका सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। मेरे द्वारा खुद स्थान का निरीक्षण किया जाएगा। टिहरी डैम वन प्रभाग के डीएफओ वीके सिंह का कहना है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड उक्त वनस्पति उद्यान को बजट ना देने से गार्डन बदहाल पड़ा हुआ है डीएफओ ने कहा कि कई बार हमने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को पत्र भेजा लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया। पवन साह वार्ड सभासद ने कहा कि गार्डन को ठीक किया जाए जिससे कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।

https://youtu.be/cudz80tXiZI

यह खबर भी पढ़ें-बेरीनाग: होटल कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन ने बंद करवाया होटल

संवाद365/बलवंत रावत

53746

You may also like