बेरीनाग: कंधे पर मरीज को लेजाने को मजबूर ग्रामीण, जजुट ग्राम पंचायत में सड़क के किए जाते हैं बस वादे

March 12, 2021 | samvaad365

बेरीनाग: आज जहां सरकार हर गांव को सड़क से जोडने की बात कर रहे हैं और आज भी गांव विकास की राह देख रहे हैं. गंगोलीहाट विकास खंड के ग्राम पंचायत  जजुट के अंतर्गत  खरीक, सुनौली,  बैंदबगड, मासागाड़, कानीखेत और गुलीगाव मैं अभी तक रोड नहीं पहुंच पाई है. कई सरकारें आईं और गईं लेकिन सब सरकारों ने वादे किए रोड के नाम पर वोट मांगे लेकिन यहां के लोग अभी  रोड तक आने में 4 किलोमीटर का सफर तय करते हैं.

ग्राम प्रधान शंकर राम ने बताया की की बार सडक की मांग की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी आज तक सड़क नहीं बनी। सड़क नही होने से गांव में आज भी कोई बीमार कोई हो जाय तो उसे डोली के सहारे ले जाना पड़ता है जिससे आये दिन लोगों को परेशानी होती है शीघ्र गांव में सड़क जोडने की मांग की.

59215

You may also like