बागेश्वर में ऐतिहासिक पौराणिक उत्तरायणी मेले की धूम, लोकगायिका कल्पना चौहान ने बांधा समां

January 20, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में ऐतिहासिक पौराणिक उत्तरायणी मेला अपने पुरे सबब  पर है।  उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित पहाड़ी स्टार नाइट सुप्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान और अमित सागर  के नाम रही उनके लेटेस्ट गढ़वाली – कुमाऊनी लोकगीतों व चैत की चैत्वाला ने मचाई धूम, कड़ाके की ठंड में झूमे दर्शक जमकर नाचे ठुमके लगाए।

युवा लोकगायक अमित सागर ने अपने लोकप्रिय गीत चैतु की चत्वाला के साथ शानदार प्रस्तुति दी। दो साल पहले अमित सागर द्वारा गाये गये इस गीत के आज भी उत्तराखण्ड के लोग दीवाने हैं। वहीं दर्शकों की फरमाइस पर कल्पना चौहान वअमित सागर ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सिंगर चन्द्रकला और लोक गायिका कल्पना चैहान ने पर्वतीय आंचल की संस्कृति के रंग बिखेरे। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। आपको बता दें कि उत्तरायणी मेला आगामी 21 जनवरी तक चलेगा। मेले में रात में आयोजित होने वाले सांस्कृति लोक संगीत के कार्यक्रमों में अब तक कई नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।

यह खबर भी पढ़ें-सितारगंज में वन विभाग की सरकारी जमीन को लेकर लाइव मारपीट वीडियो आया सामने

यह खबर भी पढ़ें- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इजरायली ट्रॉमा विशेषज्ञों के समक्ष मास कैजुअल्टी ड्रिल किया गया

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

30456

You may also like