प्रदेश के हर हिस्से में दिख रहा है ठंड का कहर, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है बर्फबारी

January 21, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून के साथ-साथ प्रदेश के कई हिस्सों में  ठंड ने जबरदस्त दस्तक दे दी  है ऊपरी पहाड़ी  क्षेत्रों में जहां कई दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी  हो रही है तो मैदानी इलाकों में  कोहरे की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बारिश का अभी तक कोई नामोनिशान नहीं है जिसकी वजह से किसानों को अब काफी दिक्कतें आ रही है और कृषि के क्षेत्र में काफी नुकसान होने की संभावना भी नज़र आ रही है।

प्रदेश में पिछले सालों की अपेक्षाकृत तुलना में इस बार काफी कम बारिश देखने को मिल रही है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो इस समय काफी बारिश प्रदेश में होती थी लेकिन वर्तमान में बारिश की काफी कमी देखने को मिल रही है जिससे कि काश्तकारों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है

वर्तमान में इस समय बारिश की बहुत जरूरत है जिससे कि किसानों को फायदा मिल सके वहीँ मौसम विभाग की माने तो आगामी 20 और 21 तारीख को अगले 2 दिनों में बारिश की प्रदेश में संभावना बढ़ रही है जो कि काश्तकारों के लिए बेहद सुखद खबर है । उन्होंने कहा कि 21 और 22 जनवरी को राजधानी देहरादून समेत पर्वतीय जिलों मे बारिश की संभावनाएं बनी हुई है जबकि चकराता,मसूरी, धनोल्टी की आसपास की पहाड़ियों मे बर्फबारी देखने को मिल सकती है,जबकि आज और कल मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

यह खबर भी पढ़ें- बागेश्वर में ऐतिहासिक पौराणिक उत्तरायणी मेले की धूम, लोकगायिका कल्पना चौहान ने बांधा समां

यह खबर भी पढ़ें- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इजरायली ट्रॉमा विशेषज्ञों के समक्ष मास कैजुअल्टी ड्रिल किया गया

देहरादून/काजल

30466

You may also like