बड़ी खबर : उत्तराखंड में समय पर ही होंगे चुनाव, 5 जनवरी के बाद उत्तराखंड में कभी भी लग सकती है आचार संहिता

December 30, 2021 | samvaad365

5 जनवरी के बाद उत्तराखंड में कभी भी आचार संहिता लग सकती है। दरअसल चुनाव आयोग ने साफ कर लिया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में समय पर ही चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है। यह इस बात के संकेत हैं कि चुनावी राज्यों में चुनाव स्थगित नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें इस जिले में एक जनवरी तक रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों में आवागमन पर रोक

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 11000 और भी ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे भीड़ ना हो। मतदान केंद्रों पर भीड़ रोकने के लिए मतदान का वक्त भी 1 घंटे बढ़ाया जा सकता है। 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं, कोरोनावायरस संक्रमित मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। पार्टियों की मांग है कि समय पर ही चुनाव संपन्न होना चाहिए। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि वक्त पर चुनाव होंगे।

संवाद365,डेस्क

70863

You may also like