नए साल का जश्न मनाने मसूरी जा रहे हैं तो जान ले ये नियम, वरना हो सकती है परेशानी

December 30, 2021 | samvaad365

डीजीपी अशोक कुमार ने नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी हेतु सख्त निर्देश दिए हैं। नए साल पर (31 दिसंबर व एक जनवरी) पुलिस उन्हीं पर्यटकों को मसूरी जाने की इजाजत देगी, जो होटल में कमरा बुक करवा चुके होंगे। जी हां, बुकिंग कन्फर्म नहीं होगी तो पर्यटकों को चेकिंग प्वाइंट से वापस लौटना पड़ेगा। दरअसल ज्यादा भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यहां तक कि स्थानीय निवासियों को भी बिना होटल की बुकिंग के मसूरी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मसूरी जाने व मसूरी से वापस आने के लिए भी वन-वे ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए कहा गया है।  इस दौरान देखा जाएगा कि वन-वे रूट प्लान के तहत कहां से यातायात को मसूरी भेजा जाए और कहां से वाहन वापस आएंगे जिससे कम से कम जाम लगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –बड़ी खबर : उत्तराखंड में समय पर ही होंगे चुनाव, 5 जनवरी के बाद उत्तराखंड में कभी भी लग सकती है आचार संहिता

 

70866

You may also like