बड़ी खबर- गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी के रिटायर्ड रजिस्ट्रार संदीप कुमार गिरफ्तार

September 13, 2022 | samvaad365

गोविन्द बल्लभ पन्त इन्जनियरिग संस्थान घुडदौडी जनपद पौडी के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डाक्टर संजीव नैथानी ने कोतवाली पौडी में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि सदीप कुमार ने साल 2018-19 में हुई शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति/ साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिये थे.

प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली पौडी में धारा 409/477 के तहत पंजीकृत किया गया था। जिस सम्बन्ध में शासन स्तर से उच्चस्तरीय एस0आई0टी0 जाँच के आदेश पारित किये गये थे। जिसके क्रम में एसएसपी पौडी यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एस0आई0 टी0 गठित की गयी.

वहीं सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि एस0आई0टी द्धारा लगातार संस्थान के विभिन्न दस्तावेजों की जाँच एवं संस्थान के विभिन्न अधिकारीयों कर्मचारियों के बयान अंकित किये गये। एस0आई0टी0 द्धारा अभियुक्त संदीप कुमार उपरोक्त के विरुद्ध शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति, साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के प्रमाण उपलब्ध होने के आधार पर पुलिस द्वारा सन्दीप को देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  पिथौरागढ़- अग्निवीर भर्ती में अनियमितताओं को लेकर पूर्व सैनिक संगठन ने दिया डीएम को सौंपा ज्ञापन

81202

You may also like