उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, बेटे समेत हुआ फरार, आज होगा गैर जमानती वारंट जारी

August 22, 2022 | samvaad365

हरिद्वार से बीजेपी संगठन में सनसनी फैल गई है इसकी बड़ी वजह है. वो वजह ये है कि हरिद्वार के लक्सर के संघीपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर इमरान की हत्या के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.़

बता दें कि तीनों तब से फरार बताए जा रहे हैं. सभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस मामले में भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र के आज वारंट जारी हो जाएंगे। तीनों में से कोई वारंट जारी होने से पहले कोर्ट में सरेंडर न कर दे इसे लेकर कोर्ट के आस पास पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.  कि कहीं पुलिस सत्ता के दबाव में आकर तो गिरफ्तारी से परहेज नहीं कर रही। इस मामले में सवाल उठने के बाद पुलिस गैरजमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस को आज कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने का इंतजार है। पुलिस को आशंका है कि तीनों में से कोई कोर्ट में सरेंडर भी कर सकता है। इसे लेकर रविवार से ही कोर्ट के आसपास सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता के बेटे रिजुल तक पुलिस पहुंच गई है। आने वाले एक या दो दिन में उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी बिजेंद्र की भी पुलिस को लोकेशन मिल गई है। रिजुल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसकी गिरफ्तारी भी पुलिस दिखा सकती है।

संवाद 365, दीपिका रावत भंडारी

ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक मामला : एसटीएफ की फिर बड़ी कार्रवाई, सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

80388

You may also like