बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने गुरुग्राम में डाला डेरा, कुर्की की भी तैयारी

August 22, 2022 | samvaad365

देहरादून : सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहने वाले और जिनके लाखों फॉलोवर्स हैं, बॉबी कटारिया इन दिनों फिर से विवादों में हैं. अक्‍सर शराब और सिगरेट के साथ उनके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते हैं। इंस्टाग्राम पर उसके लाखों फालोअर्स भी हैं। बता दें कि इस बार मामला उत्तराखंड का है जहां उन्होंने देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में  बीच सड़क में कुर्सी लगाकर खुले में शराब पीने और रास्ता जाम करने के आरोप में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया है.

वीडियो वायरल होने और मामला डीजीपी के संज्ञान में आने के बाद कैंट पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और साथ ही उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया के जरिए कटारिया को चेतावनी दे चुकी है लेकिन फिर भी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं अब पुलिस ने बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम में डेरा डाल लिया है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, बेटे समेत हुआ फरार, आज होगा गैर जमानती वारंट जारी

बता दें कि बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस गुरुग्राम के बसई गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, एक-दो दबिश के बाद अगर वह नहीं मिला तो संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन किया जाएगा।  जानकारी मिली है कि बॉबी कटारिया कई मोबाइल नंबर चलाता है ऐसे में उसकी लोकेशन का अब तक पता नहीं लग पा रहा है। दो दिन पहले उनके अधिवक्ता ने संपर्क कर जल्द कटारिया के देहरादून आने की बात कही थी, लेकिन वह अब तक उपस्थित नहीं हुआ। जिसके बाद दून पुलिस एक्शन में आ गए है और उसकी तलाश में गुरुग्राम में डेरा डाले है.

संवाद 365, दीपिका रावत भंडारी

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, बेटे समेत हुआ फरार, आज होगा गैर जमानती वारंट जारी

 

80393

You may also like