बृजेश अस्पताल को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित, आयुष्मान योजना के तहत सबसे ज्यादा सर्जरी पर मिला सम्मान

July 4, 2022 | samvaad365

पूरे उत्तराखंड से आयुष्मान योजना के तहत 680 जनरल सर्जरी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित। बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल के प्रवेश द्वार में एकमात्र अस्पताल बृजेश हॉस्पिटल में दूरदराज से लोग आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए पहुंचते हैं, जहां रामनगर के पीपीपी मोड पर गए अस्पताल से रेफर होने के बाद लोग बृजेश हॉस्पिटल में भी अपना इलाज करवाते हैं, आपको बता दें कि रामनगर के एकमात्र हॉस्पिटल बृजेश हॉस्पिटल में आयुष्मान के तहत अब तक तीन हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ ले लिया है। वहीं गरीब व असहाय लोगो व दूरदराज के लोगों के लिए यह अस्पताल संजीवनी का काम करता हुआ नजर आ रहा है।

2021-22 में जनरल सर्जरी के तहत बृजेश हॉस्पिटल में 680 से ज्यादा मरीजों की जनरल सर्जरी की जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री ने बृजेश अस्पताल के संचालक डॉ अभिषेक अग्रवाल को नेशनल डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान कार्ड के तहत बेहतर उपचार करने पर देहरादून में सम्मानित किया। बता दें कि बृजेश अस्पताल में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उपचार किए जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वही सम्मानित होने पर डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। बता दें कि डॉ अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा अपने मरीजों के लिए उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हमेशा खड़े हैं। उन्होंने बताया कि हमारे वहां कुमाऊं से गढ़वाल से, किच्छा से, रुद्रपुर से रामनगर के लोकल आदि के लोग और दूरदराज से भी लोग आयुष्मान के तहत फ्री में इलाज के लिए पहुंचते हैं और ठीक हो कर घर वापस जाते हैं।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- रामनगर:कालागढ़ रेंज में गुलदार दिखने से दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जानकारी

78000

You may also like