रामनगर:कालागढ़ रेंज में गुलदार दिखने से दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जानकारी

July 4, 2022 | samvaad365

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व केअंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ रेंज में बाघ और गुलदार के दिखने से लोगों में डर का माहौल है बना हुआ है। कालागढ़ में आए दिन किसी न किसी का सामना बाघ से होता रहता है,बीते दिनों बाघ और गुलदार अलग अलग स्थानों पर दिन दोपहरी में ही देखें गये, राहगिरों ने बताया कि बाघ कालागढ़ से नई कालोनी की ओर दिखाई दे रहा है,ग्रामीणों ने बताया कि रविदास मंदिर के निकट उन्होंने बाघ देखा, कालागढ़ निवासी शमशुद्दीन अंसारी ने बताया कि आये दिन बाघ देखा जा रहा है, कालागढ़ डेम मार्ग, नई कालोनी मार्ग और गंगापार जाने वाले मार्ग पर कभी भी टाइगर अथवा गुलदार के मिलने की संभावना बनी रहती है, जिस क्षेत्र में स्थानीय लोग भरे रहते हैं, वहां कालागढ़ रेंजर राकेश भट्ट का कहना है कि गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है और लोगों से कहाँ जा रहा है कि जानवर दिखने पर उनसे दूरी बनाए रखें और वन विभाग को इसकी सूचना दे ताकि अप्रिय घटना न हो।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- रामनगर: पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 6 किलो से अधिक गांजा किया बरामद

77997

You may also like