देहरादून: Bulls Open Shooting चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, प्रोफेसर डॉ रश्मी त्यागी रावत और बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुण्डीर भी हुए शामिल

March 15, 2021 | samvaad365

देहरादून के जीएमएस रोड़ स्थित Bulls Eye Shooting Academy में आयोजित चौथे Bulls Open Shooting चैंपियनशिप में देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें Bulls Eye Shooting Academy ने ओवरऑल ट्रॉफि पर कब्जा किया.

राईफल केटेगरी में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स रित्विक पाल रहे. पिस्टल के चैम्पियन्स ऑफ चैम्पियन्स मुजफ्फरनगर की नेहा तोमर रहीं. राशी गुप्ता ने एयर रायफल ISSF में गोल्ड मेडल जीता. पुरुष वर्ग में पियूष शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता, AIR rifel ISSF jr. man में जय शर्मा ने गोल्डजीता.

चैंपियन शिप में मुख्य अतिथि के तौर पर तीरथ सिंह रावत की धर्म पत्नी और DAV PG COLLEGE में प्रोफेसर डॉ रश्मी त्यागी रावत शामिल हुईं. रश्मी त्यागी रावत खुद शूटर रही हैं औऱ राज्य का प्रतिनिधित्व ALL INDIA SHOOTING CHAMPIANSHIP में कर चुकी हैं और राज्य स्तरीय पदक भी जीत चुकी हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए अशोक साही भी 17 सालों तक भारतीय टीम में रहे हैं.

कार्यक्रम में एकेडमी के डायरेक्टर और अंतररार्ट्रीय पदक विजेता अरुण सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान औऱ स्वागत किया, प्रतियोगिता में बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुण्डीर, राजेन्द्र पंत, अनीता सिंह, संदीप, अजय रावत, शिराज रवान, निशान्त तोमर, एससी सैनी, नन्द किशोर उपस्थित रहे.

देखिए बीजेपी नेता जोगिंदर सिंह पुंडीर के साथ खास बातचीत

चैंपियनशिप में जीतने वाले खाड़ी कुछ इस प्रकार रहे :
ऋत्विक पाल विजेता रायफल केटेगरी
राशि गुप्ता स्वर्ण पदक विजेता एयर रायफल ISSF (महिला)
पियूष शर्मा स्वर्ण पदक विजेता एयर रायफल ISSF (पुरुष)
जय शर्मा स्वर्ण पदक विजेता एयर रायफल ISSF (जूनियर पुरुष)
रजत तोमर स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल ISSF (जूनियर पुरुष)
नेहा तोमर स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल ISSF (जूनियर महिला)
सुमेध स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल ISSF (पुरुष)
वेदांश स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल (अंडर 12)
मेघावत प्रताप स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल (Nr)
विवेक क्षेत्री स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल (Nr पुरुष)
हर्ष ठाकुर स्वर्ण पदक विजेता एयर रायफल (Nr जूनियर पुरुष)
सुहानी अरोड़ा स्वर्ण पदक विजेता एयर रायफल (Nr महिला)
तनिषा स्वर्ण पदक विजेता एयर रायफल(सब यूथ)

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कनखल हरिद्वार के हरिहर आश्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की मुलाकात

59283

You may also like