बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने भोगपुर के चिल्ड्रन होम एकेडमी का किया निरीक्षण

March 29, 2019 | samvaad365

भोगपुर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी मिशन स्कूल, 12 साल की छात्र की मौत के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसके तहत उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने चिल्ड्रंस होम के हॉस्टल का निरीक्षण किया। जहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गयी। औचक निरीक्षण करते हुए जब टीम छात्रावास की रसोई में पहुंची तो वहां बच्चे रोटी बेलते हुए नजर आए। पीने को गंदा पानी दिया जा रहा था ,जगह -जगह गंदगी थी । बच्चों को निर्देशित करने व उनकी देखभाल व सुरक्षा करने वाला भी वहां कोई नहीं था। आयोग की अध्यक्ष यह  देखकर भड़क गई और हॉस्टल कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया और जल्द ही प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग की।

गौरतलब है कि 10 मार्च को 12 साल के वासु ने अकेडमी से चर्च जाते समय रास्ते में एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था जिसकी शिकायत दुकानदार ने अकेडमी में की थी

इसके बाद एकेडमिक प्रबंधन ने वासु को डांटा और छात्रों को बिना अनुमति के बाहर जाने से रोक लगा दी थी छात्रों ने पाबंदी लगने का जिम्मेदार वासु को ठहराते हुए क्रिकेट बैट और विकेट से पहले तो वासु की पिटाई की और उसके बाद उसे ठंडे पानी से नहलाकर उसे गंदा पानी पिला दिया। इसके बाद वह उसे स्टडी रुम में अधमरा छोड़कर चले गए। घटना के बाद 11 मार्च को वासु को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं स्कूल प्रबंधन ने वासु की मौत की असली वजह पर पर्दा डालते हुए बताया कि वासु की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है जबकि पुलिस जांच में पता चला कि वासु की मौत अंदरुनी अंगों से खून बहने की वजह से हुई है। फिलहाल मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

आपको बता दें कि 19 साल के छात्र शुभांकर और 19 साल के लक्ष्मण को वासु की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य तीन आरोपियों जिसमें स्कूल के मैनेजर, पीटीआई टीचर और वार्डन शामिल हैं उन्हें इस घटना के सबूत छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-बेटी आरूषि ने संभाली सांसद निशंक के चुनाव प्रचार की कमान

यह खबर भी पढ़ें-ओम गोपाल की भाजपा में धमाकेदार वापसी, सीएम त्रिवेंद्र ने जाहिर की खुशी

देहरादून/काजल

36411

You may also like