चमोली : नारायणबगड़ के पंती में बादल फटने से तबाही, मजदूरो के 15 टेंट मलवे में दबे, राहत बचाव कार्य जारी

September 20, 2021 | samvaad365

चमोली में आज सुबह बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है ।नारायणबगड़ के पंती कस्बे के ऊपरी भाग में करीब 6 बजे बादल फटने से मंगरीगाड़ में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है । बादल फटने से मजदूरों के 15 टेंट मलवे में दबने की सूचना है । बाढ़ से मजदूरों के 19 परिवार बेघर हो गए हैं। वहीं एक दुकान में मलबा घुस गया है। जिस वक्त सैलाब आया उस समय सभी मजदूर अपनी झोपड़ियो में थे हालांकि सभी मजदूरों ने खुद को और अपने परिवार को तत्परता दिखाते हुए बचा लिया । सभी मजदूर झारखंड और नेपाल के रहने वाले हैं । मलवे से कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया है । बादल फटने की घटना से पूरे क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं। स्थानीय जानकारों का कहना है कि नारायणबगड़ क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील है।

सीएम धामी ने लिया घटना का संज्ञान

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने किया राजपुर रोड स्थित होटल में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

66482

You may also like