चमोली: सघन सर्चिंग अभियान के तहत शिकारी दल ने मार गिराया आदमखोर गुलदार

July 11, 2020 | samvaad365

चमोली: हरमनी, कुलसारी और गैराबारम क्षेत्र में बहुचर्चित आदमखोर गुलदार आखिरकार शिकारियों के हत्थे चढ़ ही गया है। गैराबारम के हरिढोंन तोक और त्यूला के मगेटी तोक में पिछली घटनाओं को अंजाम देने वाले आदमखोर गुलदार को शुक्रवार शाम को शिकारीदल ने मार गिराया। वन क्षेत्राधिकारी जुगलकिशोर चौहान के नेतृत्व में आदमखोर गुलदार को चारों ओर से घेरने की रणनीति बनाई गई थी। रेंजर जुगलकिशोर चौहान ने बताया कि सुबह से ही क्षेत्र में चारों और सघन सर्चिंग करके गुलदार के आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से हमने गुलदार की गतिविधियों को नोटिस कर समय को निर्धारित कर दिया था। इसी विशेष रणनीति से हम आदमखोर गुलदार को ठीक समय पर निशाने पर लेने में सफल रहे। उन्होंने इसका श्रेय सभी शिकारीदल के सदस्यों को दिया। शिकारीदल में प्रसिद्ध शिकारी लखपतसिंह रावत, डॉक्टर प्रशांत, जहीर बख्शी,राजेंद्र सिंह तडियाल, वीरेंद्र सिंह, अजय रावत आदि शामिल थे।

https://youtu.be/QGQarnGOXmg

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: प्रवासियों को रोजगार देने की कवायद तेज, न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हो रही हैं कार्यशालाएं

संवाद365/पुष्कर नेगी

51789

You may also like