चमोली: नंदप्रयाग ने रौशन किया उत्तराखंड का नाम, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पुरस्कार

August 21, 2020 | samvaad365

चमोली: देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड के चमोली जिले की नगर पंचायत नंदप्रयाग को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। अलकनंदा व नंदाकिनी नदी के संगम पर स्थित नगर पंचायत नन्दप्रयाग़ की जनसंख्या करीब 2447 है। इसमें चार वार्ड मुनियाली, शकुंतलाबगड़, अपर बाजार और चंडिका मोहल्ला शामिल हैं। स्वच्छता के ऑन लाइन सर्वेक्षण के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नगर पंचायत नंदप्रयाग में स्वच्छता को लेकर आम लोगों का फीड बैक लिया गया। जिसमें करीब छह हजार लोगों ने नगर में स्वच्छता पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। शहरी विकास निदेशक विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को बधाई दी। साथ ही नंदप्रयाग की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी बधाई दी गई।

नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने समय समय पर यह बात सिद्ध की है। यात्रा काल मे देश.विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया करवाने की बात हो या कोरोना काल में मास्क सैनीटाइजर राशन आदि वितरण करने की बात हो हर बार उनका योगदान बेहतरीन रहता है। इस बार उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम में वह करिश्मा कर दिखाया है कि प्रदेश भर में नहीं देश में नाम रोशन हो गया। नगर पंचायत नंदप्रयाग की उपलब्धि से उत्तराखंड गौरवांन्वित हुआ है, उम्मीद है आने वाले समय में उत्तराखंड के अन्य शहर और गांव भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: शाहाबाद पालिका ने फिर मारी बाजी, स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की यूपी की टॉप टेन सूची में शामिल

संवाद365/पुष्कर नेगी

53395

You may also like