चमोली: गर्भवती महिला की मौत के बाद बवाल, स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

August 22, 2020 | samvaad365

चमोली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में मंगलवार को गर्भवती महिला की मौत में कथित लापरवाही को लेकर शनिवार को गैरसैंण प्रखंड के सैकड़ो महिलाओं सहित जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर आए। नगर के मुख्य बाजार से जोरदार नारेबाजी के साथ सभी लोग तहसील पहुंचे। लोगों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्र के माध्यम से सरकार को मामले की सही जांच कर न्याय की मांग की। इससे पूर्व लोहब, व खनसर पट्टी के 35 से अधिक पँचायत, दर्जन भर बीडीसी मेंबर व 15 से अधिक महिला व युवक  मंगल दल के सदस्य नगर स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए, जहां सभा कर वक्ताओं ने अस्पताल कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

लोगों की मांग है कि मामले की जांच की जाए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि जच्चा बच्चा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जघन्य अपराध है। लोगों का कहना है कि परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं उपजिलाधिकारी गैरसैंण कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस सम्बंध में सीएमओ चामोली से बात की जा रही है। शीघ्र ही जांच कमेटी गठित कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल गैरसैंण की घटना ने एक बार फिर से पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाएं पर सवाल उठा दिए हैं। ऐसे में अब देखना ये है कि क्या इस मामले में जांच हो पाएगी या नहीं।

 

यह खबर भी पढ़ें-हल्द्वानी: भाजपा विधायक महेश नेगी पर लगा यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस ने फूंका पुतला

संवाद365/पुष्कर नेगी

53430

You may also like