चमोली- मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, ग्वालदम-कर्णप्रयाग मार्ग कई जगहों पर बंद, थराली-देवाल मार्ग भी बंद

June 18, 2021 | samvaad365

चमोली- शुक्रवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है वहीं दूसरी ओर ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुबह से ही कई जगहों पर पत्थर गिरने और मलबा आने के चलते मोटरमार्ग अवरुद्ध हो गया.

ग्वालदम से कर्णप्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग 4 अलग-अलग स्थानों पर अवरुद्ध हो गया जिसमे से हरमनी और नारायणबगड़ में बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया है. जबकि नलगांव के पास आमसौड़ में भी बीआरओ द्वारा कुछ ही देर में सड़क खोलने की जानकारी दी गयी है. वहीं थराली देवाल तिराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के समीप पिछले 5- 4 घंटे से मोटरमार्ग बन्द ही चल रहा है.

हालांकि बीआरओ की मशीनरी युद्ध स्तर पर मार्ग को आवाजाही के लिए खुलवाने में लगी है लेकिन लगातार हो रही बारिश और पत्थर गिरने से सड़क को खुलवाने के लिए बीआरओ को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

(संवाद365,गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें- टिहरी- मोटर मार्ग बन जाने से पंवाली कांठा की खूबसूरती से दूर होते लोग- बलवंत रावत की रिपोर्ट

62770

You may also like