बागेश्वर में भी भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, सरयू और गोमती के जलस्तर में बढ़ौतरी

June 18, 2021 | samvaad365

बागेश्वर: मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई ज़िले में सुबह से दिन भर बारिश का सिलसिला जारी है. तेज बरसात के चलते ज़िले में एक दर्ज़न से अधिक सड़कें बाधित हुई। जिसमें कपकोट ब्लॉक की सबसे अधिक ग्रामीण लिंक मोटर मार्ग जगह-जगह मलवा आने से बन्द हुई. लोक निर्माण विभाग फिलहाल बन्द सड़कों को जेसीबी मशीनों से खुलवाने में जुटा है.

गरुड़ ब्लॉक में तेज बरसात के चलते ग्रामीण लिंक मोटर मार्ग टूट जाने से दर्जनों ग्रामो का संपर्क गरुड़ तहसील मुख्यालय से टूट चुका है.  वहीं ज़िले में भारी बारिश से सरयू और गोमती का जल स्तर भी बढ़ गया है.

(संवाद365,हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-  चमोली- मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, ग्वालदम-कर्णप्रयाग मार्ग कई जगहों पर बंद, थराली-देवाल मार्ग भी बंद

62773

You may also like