चमोली: मौसम ने बदली करवट… बदरीनाथ धाम से औली तक बर्फबारी

December 13, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले में बुधवार रात से मौसम ने करवट बदल ली है। बुधवार देर रात्रि से जिले के बदरीनाथ धाम और औली सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कडाके की ठंड के चलते लोग अपने घरों और दुकानों में दुबने को मजबूर हो गए हैं। जबकि पर्यटक स्थली औली पहुंचे पर्यटक यहां हो रही बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार से चमाली के बदले मौसम के बाद जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, ईराणी, हेमकुंड, रुद्रनाथ, ब्रह्मताल, भेकलताल, लाल माटी सहित अन्य 25 सौ से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ढाई से 4 फिट तक बर्फ जम गई है। औली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां औली में न्यू ईयर ईव के लिये आगामी जनवरी माह तक की बुकिंग पैक हो गई हैं। वहीं इन दिनों भी यहां बड़ी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं ठंड के चलते नगरीय क्षेत्र के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटन व्यवसायी विवेक पंवार और नितिन का कहना है कि क्षेत्र में हो रही बर्फबारी शीतकालीन पर्यटन के लिये शुभ संकेत हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: 14 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा

यह खबर भी पढ़ें-गैंगरेप पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर उत्तराखंडी समाज ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद365/पुष्कर नेगी

44403

You may also like