मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, 2024 में हो जाएगा तैयार

February 21, 2022 | samvaad365

विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जगजीतपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है । उन्होंने कहा यह मेडिकल कॉलेज का पहला एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक 2023 अगस्त में तैयार हो जाएगा और 2024 में मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा और यह मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा और हरिद्वार के विकास में अहम योगदान देगा ।

यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की

पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है और उन्होंने पार्टी ने किसी भी तरह की नाराजगी होने से इनकार करते हुए सभी लोगों से अपनी बात को पार्टी फोरम पर रखने की बात कही है। इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री हरिहर आश्रम पहुंचे जहां जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की ।

संवाद365,डेस्क

72598

You may also like