चंपावत जिले की हसीन वादियों में चल रही फिल्म चकरव्यू की शूटिंग, सुशीला रावत के हिंदी नाटक प्रेम आहुति की कहानी

February 21, 2022 | samvaad365

चंपावत ज़िले की हसीन वादियों में इन दिनों उत्तराखंड प्रादेशिक फ़िल्म का निर्माण जोधा फ़िल्म के बैनर तले चकरव्यू फ़िल्म की शूटिंग चल रही है।  फ़िल्म फ़िल्म निर्देशक फ़िल्म जगत की जानी मानी सुशीला रावत के हिंदी नाटक प्रेम आहुति पर आधारित है। जिसको उन्होंने शैक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक ” ओथेलो” को केन्द्र में रख कर लिखा था, इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी बहु प्रतिभा की धनी सुशीला रावत जी के हैं । इस फिल्म की शूटिंग चम्पावत की खूबसूरत वादियों में, वीर घटोत्कच्छ मंदिर, चाय बागान, मल्ली चावकी,  देवाली खाल,व लोहाघाट के बापरू, मरोडख़ान व एबट माउंट में होगी ।

इस फिल्म में उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार काम कर रहे हैं जिसमें राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट , हेम पंत, कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट,प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, तथा महिला कलाकार हैं वन्दना सुन्द्रियाल, भावना नेगी, पिंकी नैथानी व किरन लखेड़ा प्रमुख हैं

फिल्म के कोरियोग्राफर हैं अंकुश सकलानी, संगीत निर्देशक हैं उत्तराखंड संगीत जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार  राजेन्द्र चौहान । फिल्म के सुंदर गीतों को स्वर दिया है उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, रोहित चौहान,शिवानी भागवत व अमित खरे ने  । टीम लीडर नीरज जोशी एंव प्रोडक्शन कंट्रोलर मुंकुद धर हैं। मुहूर्त शॉट वीर घटोत्कच्छ मंदिर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि  डी०एम०, चम्पावत विनीत तोमर मौजूद रहे। अन्य अतिथिगंण नरेंद्र लडवाल, सुनीता लडवाल, संजय जोशी ,नीता जोशी, सुधीर धर , प्रकाश तिवारी , लोग उपस्थित रहे । इस फिल्म निर्माण के दौरान कोविड महामारी के मध्य नजर सभी नियमों का पालन किया जाएगा , पर्यावरण को को हानि नहीं पहुंचाई जाएगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा ।

संवाद365, डेस्क

यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, 2024 में हो जाएगा तैयार

 

72601

You may also like