कैंची धाम का मेला… जहां जुटे हैं हजारों भक्त

June 15, 2019 | samvaad365

बाबा नीम करौली का कैंची धाम सिर्फ उत्तराखंड या फिर भारत के लिए ही एक आध्यात्मिक केंद्र नहीं है. बल्कि विदेशों में भी बाबा नीम करौली के कई भक्त हैं. नीम करौली धाम की मान्यता वैश्विक है. और हर साल यहां पर 15 जून को एक भव्य मेला लगता है. इस साल भी इस मेले में बाबा मके भक्तों का जुटना शुक्रवार से ही शुरू हो गया था. और शनिवार सुबह सेही कैंची धाम बाबा नीम करौली के जयकारों के साथ गूंजने लगा. भक्तों की लंबी लंबी कतारें नजर आ रही हैं.


यह खबर भी पढ़ें –भारत-पाकिस्तान मैच से पहले… ‘पीछे देखो पीछे’ … क्या हैं आंकड़े 

हर साल पहुंचते हैं हजारों भक्त
नीम करौली बाबा के इस कैंची धाम में हर साल 15 जून को विशेष मेला लगता है. और मेले में भीड़ इतनी होती है कि पुलिस को भी इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं. इस साल भी उम्मीद है कि इस मेले में अधिक से अधिक भक्त पहुंचेंगे.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम चाक चौंबद किए जाते हैं. सुरक्षा को देखते हुए मुख्य गेट के सामने नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

बाबा नीम करौली की है मान्यता


कैंची धाम बाबा नीम करौली का धाम है. और बाबा नीम करौली की मान्यता विदेशों तक है. नीम करौली बाबा की गणना 21वीं सदी के महान संतों में की जाती है. वह पूरे विश्व को एक परिवार मानते थे. जहां भी जाते यज्ञ व भंडारा कराते. यज्ञ देवताओं के लिए व भंडारा सामान्य मनुष्यों के लिए. उन्होंने तमाम हनुमान मंदिर स्थापित कराए. दो आश्रम भी बनवाए पहला आश्रम कैंची नैनीताल तो दूसरा वृंदावन मथुरा में. बाबा नीम करौली के भक्तों में फेसबुक के मार्क जुकबर्ग स्टीव जॉब्स जैसे नाम शामिल हैं.

सीएम त्रिवेंद्र ने भी दी शुभकामनाएं
हर साल 15 जून को कैंची धाम की प्रतिष्ठा पर लगने वाले इस मेले की शुभकामनाएं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दी हैं. सीएम ने यहां पर आने वाले सभी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा नीम करौली सभी पर अपना आशीर्वाद रखें.

(संवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें –हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मां गंगा की पूजा करने धर्मनगरी पहुंचे डॉ. निशंक

38441

You may also like