पूर्व अर्धसैनिक बलों के समर्थन में उतरे कर्नल कोठियाल,कहा ,पूर्व सैनिकों की तरह,अर्धसैनिक बलों के जवानों को दी जांए सुविधाएं

August 23, 2021 | samvaad365

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी और आप के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल पूर्व अर्धसैनिक बलों के समर्थन में उतर गए । उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस , सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ अर्धसैनिक बलों के लोगों के साथ भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों से जुडे सैनिकों की 2014 से लंबित मांगें आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं।जबकि 2014 से आज तक कांग्रेस और बीजेपी की सरकार ने सत्ता संभाली लेकिन इनके लिए कुछ करने की इच्छाशक्ति का नतीजा है कि आज भी अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ेंआप पार्टी की बिजली फ्री गारंटी अभियान स्टिकर लगी गाड़ी पर छेड़छाड़ करने वाले शख्स की करतूत आई सीसीटीवी में सामने

उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बल देश का अहम हिस्सा हैं और इससे बडी विडंबना क्या होगी कि, आज ये ही लोग अपनी मांगों के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष एक ओर तो पूर्व सैनिकों को सम्मान देने की बात करते हैं ,और दूसरी ओर आज अर्ध सैनिक बल के सैनिक और पूर्व सैनिक अपनी मांगों के लिए भटकने को मजबूर हैं।उन्होंने आगे कहा कि आईटीबीपी,सीआरपीएफ,एसएसबी,बीएसएफ,सीआईएसएफ और असम राईफल्स के सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों का देश सेवा में हमेशा अहम योगदान रहा है। इन बलों के जवानों को रिटायरमेंट के बाद हर सुविधा का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन अर्ध सैनिक कल्याण निदेशालय बनने के बाद भी इनकी मांगें पूरी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें-यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर भाजपाइयों ने जताया शोक, महापौर अनिता ममगाई के अगुवाई में दो मिनट का रखा मौन

कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि ये लोग सम्मानित लोग हैं ,जिनकी कद्र सरकार को बिल्कुल नहीं है ,लेकिन आम आदमी पार्टी सभी पूर्व अर्ध सैनिक और सैनिकों का सम्मान करते हुए ये आश्वासन देती है कि, हमारी सरकार बनते ही इन सभी लोगों की मांगें तत्काल प्रभाव से पूरी की जाएंगी और साथ ही आप पार्टी इनकी सभी मांगों को जायज मानते हुए इनका पूर्ण समर्थन करती है और सरकार को आगाह करती है कि अर्ध सैनिक बल के लोगों को अगर अब भी अपनी मांगों के लिए भटकना पडा तो आप पार्टी इनके साथ सडक पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

संवाद365,डेस्क

 

 

65338

You may also like