करोड़ों की ठगी कर कंपनी संचालक हुए फरार

August 12, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में आए दिन इंवेस्टर्स द्वारा ठगी का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला देहरादून का है जहां जन बंधन निधि कंपनी में एफडी और आरडी में करोड़ों रुपये की ठगी कर कंपनी के संचालक फरार हो गए। इस बात का पता तब चला जब कंपनी द्वारा जारी 52 चेक बाउंस होने लगे। इसका पता जैसे ही ग्राहकों को लगा तो हर तरफ खलबली मच गई। वहीं मामले में ग्राहकों की तहरीर पर डालनवाला पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने दस्तावेजों के आधार पर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जन बंधन निधि कंपनी के संचालकों ने राज्य के अलग-अलग शहरों सहित देश भर में 56 ब्रांच खोली थी। इन ब्रांचों में एफडी, आरडी समेत अन्य योजनाएं चलाकर लोगों से पैसा जमा कराया जा रहा था। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर: बारिश का तांडव, चमोली में मरने वालों की संख्या पहुंची 6

संवाद365

40281

You may also like