निर्धन विद्यार्थियों के लिए समून फाउंडेशन की पहल

February 27, 2020 | samvaad365

देहरादून: समून फाउँडेशन निरंतर विगत 10 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है। इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु छात्रवृति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है।

समून सँस्था के जन सम्पर्क अधिकारी अरविंद जियाल की अगुवाई में टीम के सदस्य दीपक बेडवाल  और धीरेंद्र रावत जी के साथ टीम इस साल के स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में आज दिनाँक 25/02/2020 को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मुन्नाखाल पहुँची और चयनित 15 विद्यार्थियों की पूरे साल की फीस के रूप में रु15000 का चेक विद्यालय के नाम पर प्रदान किया साथ ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समूण फाउंडेशन की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट देकर सम्मानित किया गया जिससे कि उनका उत्साहवर्धन हो और वह अच्छी पढ़ाई करें एव दूसरे विद्यार्थी भी उनका अनुसरण करते हुए अच्छी पढ़ाई करेंगे।

अरविंद जियाल ने बताया कि समूण सँस्था के अध्यक्ष और सँस्थापक विनोद जेठुडी जी मार्गदर्शन मे समूण फाउंडेशन लगातार विभिन्न क्षेत्रोँ मे मानवता के लिए कार्य कर रही है और प्रति वर्ष लगभग १ मिलियन तक की धनराशी की सहायता प्रदान करती है । इस साल समूण फाउंडेशन ने निम्नलिखित धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की है ।

  1. जनता जुनियर हाई स्कूल पाटुली, पैठाणी– पौडी गढवाल के विध्यार्थीआदर्श और मयंक के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर रुपये 6000/-
  2. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बौंठ, पट्टी – भरपूर, टिहरी गढवालके चयनित 12 निर्धन एवँ मेधावी विध्यार्थियोँ फीस स्कूल नाम पर चेक के माध्यम से रुपये 10000/-
  3. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मुन्नाखाल पट्टी – भरपूर, टिहरी गढवाल के चयनित20 निर्धन एवँ मेधावी विध्यार्थियोँ फीस स्कूल के नाम पर चेक के माध्यम से रुपये 15000/-

इस तरह से इस साल समूण फाउंडेशन के द्वारा विध्यार्थियोँ को कुल ₹31000/- की स्कोलर्शिप प्रदान की गयी। समूण सँस्था के सँस्थापक विनोद जेठुडी का कहना है कि आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए ।  इइसी उद्देश्य के साथ निम्नलिखित दानदाताओं के माध्यम से यह धनराशी प्राप्त हुई –

  1. MR. VINOD JETHURI – DUBAI – ₹3,000
    2. MR. GAFOOR – DUBAI –  ₹5,750
    3. MR. VIRENDRA RAWAT – USA –  ₹6,958
    4. MR. RAJPAL GUSAIN – USA – ₹3,000
    5. MR. SANDEEP NAURIYAL – SHARJAH – ₹6,000
    6. MRS. RASHMI LAL – SHARJAH – ₹4,000
    7. MRS. PAYAL GURG – SHARJAH – ₹2,000

सँस्था सदस्य धीरेंद्र रावत जी ने बताया कि संस्था का प्रति वर्ष लगभग 100 गरीब पृष्ठभूमि  के मेधावी विद्यार्थिओं को यह छात्रवृति देने का प्रयास रहता है व्  इससे पहले भी सँस्था दो लाखोँ रुपयोँ की छात्रवृत्ति वितरण कर चुकी है ।

प्रिंसिपल राम अवतार जी ने सँस्था के इस प्रयास की सराहना की और साथ ही आगे भी इस तरह के आयोजनो को करते रहने की आग्रह किया ताकि विध्यार्थियो का मनोबल बढें। निर्धन एँव मेधावी की लिस्ट तैयार कर समूण सँस्था तक भेजने मे विध्यालय के अध्यापक रविंद्र ममगई जी और नित्यानंद डोभाल जी का योगदान सराहनीय रहा। सँस्था सदस्य दीपक बेडवाल जी ने बच्चों को अपनी पढाई में निरंतरता बनाये रखने की अपील की और भरोसा दिलाया की यदि वो आगामी परीक्षाओं में भी ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो उनकी उच्चतर शिक्षा के लिए भी पूरा सहयोग करेंगे व् धन के आभाव को इन बच्चों के करियर चुनाव के आड़े नहीं आने देंगे।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: एक छात्रावास ऐसा भी… यहां बच्चियों को दी जाती है हर सुविधा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365

47213

You may also like