बच्चे बोले डीएम साहब रास्ता खुलवा दो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं….

August 1, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की अहिरोरी विकास खण्ड के मंगलीपुरवा के दर्जनों बच्चे व ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से सैकड़ों वर्ष पुराना रास्ता खोलने की मांग की. लेखपाल कानूनगो की मिली भगत से दबंगों द्वारा रास्ता बंद किये जाने का आरोप भी इन लोगों के द्वारा लगाया गया है. बच्चों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से वो स्कूल नहीं जा पाए हैं.

कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों बच्चों और ग्रामीणों ने डीएम पुलकित खरे से शिकायत करते हुए कहा कि उनके गांव से बुढ़हैया हिम्मतपुरवा के लोग जिस रास्ते से जाते थे उसको लेखपाल अमित मिश्रा व कानूनगों ने मिली भगत करके गांव के ही रामबाबू, चन्द्रप्रकाश, अरुण कुमार, रामू  जैसे लोगों को कब्जा कर दे दिया है. बच्चों का कहना है कि वह लोग रास्ता बंद होने से करीब एक हप्ते से स्कूल नही जा पा रहे है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बंद होने से कई गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को हर रोज दिक्कते आ रही है. बच्चों व ग्रामीणों ने डीएम से मामले में कार्यवाई की मांग की है. सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. सम्बन्धित जिम्मेदारों को मौके पर भेजकर कार्यवाई कराई जा रही है.

(संवाद 365/ लवी खान)

यह खबर भी पढ़ें-उन्नाव रेप कांड मामले में उत्तराखंड में भी कांग्रेस का प्रदर्शन

 

39884

You may also like