अधर में लटका सैनिक स्कूल का निर्माण… 11 करोड़ में बनी सिर्फ चाहरदीवारी

August 31, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड़ एक सैनिक स्कूल के बाद भी केंद्र सरकार ने दूसरा सैनिक स्कूल वर्ष 2013-14 में स्वीकृत किया था, लेकिन 1300 नाली भूमि पर सैनिक स्कूल का काम बीते चार वर्षो से अधर में लटका हुआ है.

गजब तो ये है कि यहां पर अबतक 11 करोड़ खर्च हो चुके हैं लेकिन चाहरदीवारी का काम भी अबतक पूरा नही हुआ है. वर्ष दर बर्ष बीतने के बाद ये चारदिवारी भी मौसम की मार से टूटने लगी हैं. ऐसे में अपनी सैनिक स्कूल की स्थापना का सपना देख अपनी 1300 नाली भूमि दान देने वाले ग्रामीण भी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.

हालांकि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ समय पहले ही रूद्रप्रयाग में सैनिक स्कूल बनाने के लिए अपनी प्रतिबधता दोहराही थी, लेकिन राज्य सरकार से अबतक कोई बजट यहां रिलीज नही किया गया, अब इसपर स्थानीय लोग भी आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं  तो वहीं कांग्रेस भी सवाल उठा रही है.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-485 करोड़ के बिटक्वाइन के लिए हुआ था प्रेमनगर हत्याकांड

40941

You may also like