पांच महीने की बच्ची की मौत पर विवाद… ग्रामीणों ने अस्पताल में किया विरोध प्रदर्शन

November 16, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली के देवाल विकासखंड में पांच महीने की नवजात बच्ची की मौत हो गई थी जिसको लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. रविवार को 5 महीने की बच्ची को स्वास्थ्य बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया. जहां अस्पताल परिसर में ताला लगा था. लेकिन अस्पताल में ताला होने की वजह से बच्ची को थराली लाया गया जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देवाल के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अस्पताल में एमरजेंसी के दौरान कोई भी डाॅक्टर नहीं था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी अपना पक्ष सामने रखा है उनका कहना है कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण अस्पताल में जरूरी सुविधाओं की कमी तो जरूर है लेकिन इस मामले में अस्पताल के उपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.

यह खबर भी पढ़ें-सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए उत्तराखंड पुलिस का शानदार काम

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून स्मार्ट सिटि लिमिटेड ने ETGOVERNMENT ANNUAL SMART CITIES AWARD 2019 में जीते दो अवॉर्ड

संवाद365/पुष्कर नेगी

43510

You may also like