उत्तराखंड में आज हुआ कोरोना महाविस्फोट, रिकॉर्ड 208 संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 716

May 29, 2020 | samvaad365

देहरादून:  उत्तराखंड में एक के बाद एक  कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है . शुक्रवार को एक बार फिर राज्य में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला. आज के दिन उत्तराखंड में रिकॉर्ड 208 मरीज मिलने से आंकड़ा 716 पहुंच गया है. शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना ने लगातार दूसरा शतक लगते हुए संक्रमितों की संख्या पहुंची 716 ,वही शाम 08 बजे के बुलेटिन में 114 नए पॉजिटिव सामने आये है। जबकि ठीक होने वालो ने भी शतक लगाते हुए 102 लोग अपने – अपने घरो को जा चुके है। शासन द्वारा जारी शाम 08 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने 716 का आंकड़ा पूरा कर लिया। आज दूसरी बार फिर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 716 हो गई है। आज शाम आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 114 नए मरीजो मे देहरादून में 17 ,पौड़ी 03 ,उत्तरकाशी 04 ,हरिद्वार 01 ,अल्मोड़ा 06 , नैनीताल में 82 और ऊधमसिंह नगर में 01 मरीज सामने आये है। जबकि 102 मरीज ठीक हो चुके है

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: झील में मिला शव… हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति के रूप में हुई पहचान

संवाद365/काजल

50289

You may also like