टिहरी: विजय राम सेमल्टी कर रहे केसर की खेती

May 29, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमलटा निवासी 34 वर्षीय विजय राम सेमल्टी ने अपनी एक नाली भूमि पर केसर की खेती की है। उनके द्वारा यह पहल लोगो के लिए प्रेरणादाई बन रही है, इससे लोगों को स्वरोजगार भी मिल सकता है. विजय सेमल्टी का कहना है, कि वो बाहर से केसर का बीज लाए थे। और अब उनके यहां पौध लग चुकी है। उनका कहना है कि अभी उनके खेत में पूरी आधा किलो केसर हो गई है, उन्होंने कहा कि केसर की खेती करने में उनको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ी इसको सूअर और बंदर भी नहीं खाते है।

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: झील में मिला शव… हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति के रूप में हुई पहचान

संवाद365/बलवंत रावत

50286

You may also like