खाकी कर रही कोरोना पीड़ितो की मदद, संवाद365 खाकी के देवदूत रूप को सलाम करता है

May 10, 2021 | samvaad365

देश में भीषण तबाही मचा रहा है देश का सबसे बड़ा शत्रु कोरोना इस अदृश्य शत्रु ने सैकड़ों जाने ले ली है , लोगों को उनके परिजनों से दूर कर दिया है, अब लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं । लोगों में डर इस कदर हावी हो चुका है कि अगर किसी कोरोना पीड़ित को मदद की दरकार हो तो कहीं कोरोना संक्रमण की चपोट में खुद ही न आ जाए इसलिए लोग अब मदद के लिए भी पीछे हटते दिखाई दे रहे हैं । लेकिन खाकी इस वक्त भी पीछें नहीं हटी बल्कि देवदूत बनकर आगे आयी है और जिन्हें मदद की जरूरत हैं वहां मदद का हाथ भी आगे बढ़ा रही है ।लेकिन आखिर पुलिस कर्मी भी इंसान हैं वो भी घर से निकलकर अपने बच्चे, पत्नी मां बूढ़े बाप ,अपनी तमाम परेशानी को छोड़कर केवल खाकी का फर्ज अदा करने घर से बाहर निकल रहे हैं लोगों की मदद कर रहे हैं । जरूरतमंदो को जरूरी चीजें मुहेय्या करा रहे हॆं और आम जनता को अपना परिवार समझ दिन रात ड्यूटी कर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं । ऐसें में हम भी घर पर रहकर कोरोना गाअडलाइन्स का पालन कर इन्हें सहय़ोग कर सकते हैं । संवाद365 खाकी के देवदूत रूप को सलाम करता है ।

संवाद365,रेनू उप्रेती

यह भी पढे़पिथौरागढ़ जिले में कोरोना का कहर जारी,जिले में कुल 1,261 एक्टिव कोरोना संक्रमित

 

61362

You may also like