COVID-19: प्रदेश मे कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में सामने आए 451 नए कोरोना मामले

July 23, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 451 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। प्रदेश में आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। ये पहली बार है जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में नए मरीजों का आंकड़ा 451 पहुंचा हो। प्रदेश में कोरोना के अबतक कुल मामले 5300 आ चुके हैं। जिनमें से 3349 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं 57 लोगों की मौत हो चुकी है, और 1856 मामले अभी एक्टिव हैं।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में प्रदेश में कोविड-19 के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यानी कि प्रदेश की कोरोना स्थिति भयावह है। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस को भी संक्रमण से बचने के लिए खुद अपने स्तर पर पहल करनी होगी। शारीरिक दूरी का पालन और फेसमास्क का इस्तेमाल करना आपके जीवन के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति के जीवन के लिए भी जरूरी है। इसलिए लोगों को खुद एहतियात बरतने होंगे।

https://youtu.be/p25g6Uz0L0U

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना अपडेट:महाराष्ट्र में कोरोना के साढ़े 10 हजार से ज्यादा मामले

संवाद365/डेस्क 

52214

You may also like