COVID-19: दून में अब स्थानीय किसान बेच सकेंगे फल-सब्जी… पढ़ें पूरी खबर

June 6, 2020 | samvaad365

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद मंडी को भी सील कर दिया गया है। जिसके बाद फल-सब्जी की आपूर्ति के लिए स्थानीय किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। दरअसल, कोरोना के कारण निरंजनपुर मंडी को सील कर दिया है, साथ ही सभी आढ़तियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आवक भी न के बराबर हो गई है। जिसके बाद सरकार के निर्देश के चलते मंडी समिति ने बाहरी राज्यों से फल-सब्जी की आवक को बेहद कम करने का निर्णय लिया है। वहीं दून में अब फल-सब्जी बेचने के लिए देहरादून और आसपास के किसानों से संपर्क किया जा रहा है.

वहीं अब इस मामले पर मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि उन्हें कृषि मंत्री से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि बाहरी राज्यों की बजाय स्थानीय किसानों से फल-सब्जी की खरीद की जाए। बाहरी राज्यों से फल-सब्जी की आवक के दौरान कोरोना संक्रमण का भी खतरा रहता है। ऐसे में स्थानीय किसान अधिक विश्वसनीय हैं। इस संबंध में चकराता ब्लॉक, टिहरी के सीमांत क्षेत्र से किसानों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं सकलाना पट्टी और जौनसार-बावर से कई किसानों ने उन्हें सब्जी उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है। स्थानीय किसानों से मटर, टमाटर, पहाड़ी आलू, पालक, धनिया, लौकी, तुरई, कद्दू, बीन्स, शिमला मिर्च, खीरा आदि उपलब्ध हो रहे हैं। वहीं फलों में प्लम, खुबानी, आम, आड़ू आदि खरीदे जा रहे हैं। आपको बता दें कि फिलहाल निरंजनपुर मंडी के सील होने के बाद मंडी समिति ने मालदेवता स्थित अस्थल से फल-सब्जी की आपूर्ति का निर्णय लिया है। जिस पर शासन ने भी मुहर लगा दी है। अब यहां से मोबाइल वाहनों के जरिए फल-सब्जी की आपूर्ति की जा सकेगी।

यह खबर भी पढ़ें-मिर्ज़ापुर: माँ विंध्यवासनी मंदिर को खोलने की तैयारी शुरू… भक्तों को अभी करना होगा इंतजार

संवाद365/काजल

50569

You may also like