COVID-19: क्वारंटीन पीरियड का सदुपयोग कर… बच्चों के खेलने के लिए तैयार किया मैदान

June 4, 2020 | samvaad365

देहरादून: देश में कोरोना संकट समाज के लिए काल बना हुआ है। आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते कई लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसे में देश के हालात काफी तंग हो चुके हैं। उत्तराखंड में भी अब हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। यहां कोरोना मरीजों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में जो लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड आ रहे हैं उन्हें पहले 14 दिन तक क्वारंटीन रहने को कहा जा रहा है। जिसके चलते प्रवासियों को स्कूलों में रखा जा रहा है। ऐसे में 14 दिन तक सामान्य जन जीवन से दूर रहने वाले ये प्रवासी स्कूल में ही अपना खान-पान कर रहे हैं। लेकिन कुछ प्रवासी ऐसे भी है जो इस क्वारंटीन पीरियड का फायदा उठा रहे हैं और स्कूलों को नया रुप दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी की। यहां क्वारंटीन किए गए कुछ युवकों ने बच्चों के खेलने के लिए एक मैदान बना डाला। दरअसल, नरेंद्र सिंह, जय, गोपाल व जयपाल आदि ये सभी लोग पंजाब से लौटे थे जिन्हें 14 दिनों तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी में क्वारंटीन किया गया है। जब इन लोगों को स्कूल में रखा गया तो इन्होंने देखा कि स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह नहीं है जिसके बाद उन्होंने क्वारंटाइन की अवधि में ग्राम प्रधान से स्कूल के पास एक टीले को काटकर मैदान बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद प्रवासी युवकों को ग्राम प्रधान ने स्वीकृति दे दी। जिसके बाद औजारों की मदद से इन प्रवासियों ने बच्चों के खेलने के लिए मैदान बना डाला। प्रवासी युवकों के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19 UTTARAKHAND: जानिए जिलेवार लेटेस्ट रिपोर्ट

संवाद365/काजल

50485

You may also like