अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए रेंजर्स ग्राउंड का गरबा महोत्सव स्थगित

September 29, 2022 | samvaad365

प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद रेंजर्स ग्राउंड में 30 तारीख से 2 तारीख तक आयोजित होने जा रहा है गरबा महोत्सव को आगे की तिथि के लिए स्थगित कर दिया गया है
बता दें कि 11.11 प्रोडक्शन की ओर से गरबा महोत्सव का आयोजन होना था, जिसके लिए प्रशासन से सभी एनओसी ले ली गई. इसका उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति लोक संगीत और देहरादून के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में प्रदेश की उपस्थिति गायिका शकीना मुखिया और जावेद अख्तर द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी जानी थी.

लेकिन कुछ दिनों पूर्व अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध से पूरे देश और विशेष रूप से उत्तराखंड प्रदेश के लोग दुखी और स्तब्ध हैं। महोत्सव के आयोजक अतुल पराशर के अनुसार जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय और जघन्य अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड गरबा महोत्सव को आगे की तिथि के लिए स्थगित किया गया है.

वहीं इंडिया गोट टैलेंट में भाग ले चुकी उभरती हुई गायिका शकीना मुखिया का कहना है कि अंकिता हत्याकांड को देखते हुए हमने सही निर्णय लेकर इस कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया है , और उस पर फोकस करें कि अंकिता को इंसाफ मिले.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  अंकिता के परिजनों से मिले गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

81697

You may also like