शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़… सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जिया

May 5, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: सोमवार को बागेश्वर शहर में एक मात्र अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के बाद भारी भीड़ उमड़ गयी। बेकाबू भीड़ दुकानों के अंदर जा घुसी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गयी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सीओ  के नेतृत्व में जवानों ने हल्के बल का प्रयोग किया। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने चालान करने शुरू कर दिए। तब जाकर लोग लाईन में खड़े हुए। इससे आबकारी विभाग की सारी तैयारियां फेल हो गई।

लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बाद पहले दिन जिले के शहर क्षेत्र की एकमात्र शराब की दुकान के खुलने से पहले ही दुकान के बाहर मदिरा लेने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ गयी। इस दौरान  पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की  अपील की लेकिन बेकाबू भीड़ शराब लेने की होड़ में दुकान के भीतर घुस गई। जिसके बाद सीओ महेश चंद्र जोशी ने मोर्चा संभाला। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का प्रयोग करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी लोग सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करने को तैयार नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने लोगों का चालान करना शुरू किया। तब जाकर भीड़ नियंत्रित हुई। जिसके बाद सड़क पर शराब लेने के लिए लंबी लाईन लग गयी।

वहीं सीओ महेश चंद्र जोशी ने शराब की दुकान संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए दुकानों के बाहर रस्सियां लगाने, सैनिटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना संकट में फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आया देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन, जरूरतमंदों को दिया राशन

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: लॉकडाउन ने बदला हवा का रुख… वातावरण हुआ साफ

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

49343

You may also like