बाबा रामदेव के खिलाफ दलितों का प्रदर्शन… अंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज हैं लोग

November 25, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव के भीमराव अंबेडकर पर दिए एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. दलित समाज के लोग इकट्ठा होकर बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रामदेव से दलित समाज से माफी मांगने की मांग भी उठा रहे हैं. हरिद्वार में भी दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं रामदेव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बाबा रामदेव का पुतला भी जलाया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बाबा रामदेव ने दलित समाज का अपमान किया है और रामदेव को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए.  बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान भीमराव अंबेडकर के समर्थकों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें वैचारिक आतंकवादी बताया था.

यह खबर भी पढे़ं-नरेंद्र नगर में रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की मांग… काफी समय से पूरी नहीं हो पाई मांग

यह खबर भी पढ़ें-महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर क्या बोले हरीश रावत…?

संवाद365/नरेश तोमर 

43774

You may also like