चौबट्टाखाल पोखडा क्षेत्र में भारी तूफान से हुआ नुकसान, पिडितो को मुआवजा देने की मांग

May 14, 2022 | samvaad365

जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा गुरुवार देर रात हुई भारी तूफान से तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखण्ड एकेश्वर व पोखड़ा में भारी नुकसान हुआ । भारी तूफान से तहसील चौबट्टाखाल के पार्किंग में खड़ी तहसीलदार की सरकारी गाड़ी सहित चार प्राइवेट गाड़ियों के ऊपर चीड़ के पेड़ गिर गये। जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी वही कई गांव में ग्रामीणों के मकानों की छत क्षतिग्रस्त हो गयी पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखडा पुष्कर जोशी व भाजपा नेता गौरव जोशी ने सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री स्थानीय लोगों को मुआवजा देने की बात की बताया कि गुरुवार रात भारी तूफान से ग्राम मसमोली व पोखडा गांव में दस से अधिक घर प्रभावित हुये हैं । गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुयी वहीं उन्होंने कहा कि तूफान से अत्यधिक पेड़ भी नष्ट हुये है ।

चौबट्टाखाल तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि गुरुवार रात को चली आंधी के चलते हैं पार्किंग में खड़ी है एक सरकारी गाड़ी सहित चार प्राइवेट गाड़ियों पर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में तूफान के कारण ग्रामीणों की छात्रों को नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक कोई जानमाल की कोई क्षति नही है ।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत पंहुचे पौड़ी, विकास कार्यों और विधायक निधि को लेकर की बैठक

 

75850

You may also like