उत्तराखंड के एक और जवान की मौत,घर का इकलौता चिराग,गांव में पसरा मातम

February 3, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के लिए एक बार फिर बुरी ख़बर सामने आई है। अभी कुछ दिन पहले वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की मौत के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि एक ऐसी ही दिल पसीजने वाली खबर सामने आई है। जी हां राजस्थान में तैनात उत्तराखंड के जवान रोहित की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मूल रूप से चमोली के सेंती गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित की मौत की सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। रोहित अपने घर का इकलौता बेटा था।

रोहित की मां लीला देवी और बहन किरन का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, दो साल पहले ही रोहित लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। इन दिनों उसकी तैनाती बीकानेर राजस्थान में थी। प्रमोशन के लिए उनकी परीक्षाएं चल रही थी।

दो फरवरी को दोपहर में वे परीक्षा के लिए अपनी सीट देखने गए थे। उस दौरान वे वहां पर अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही अन्य जवान रोहित को सेना अस्पताल ले गए और भर्ती कराया।

लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रोहित एक माह की छुट्टी बिताकर 17 जनवरी को ही बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। अपने परिवार का रोहित ही एकमात्र सहारा था। उसकी एक बहन भी है जिसकी तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी।

यह खबर भी पढ़े- ..जब अपने जन्मदिन पर ही हमेशा के लिए गहरी नींद में सो गया उत्तराखंड का ‘गोल्डन बॉय’

यह खबर भी पढ़े- 25 साल की इस युवती ने अकेले ढेर किये 15 आतंकी,अब शहादत पर क्या देश करेगा याद

देहरादून/संध्या सेमवाल

31671

You may also like