..जब अपने जन्मदिन पर ही हमेशा के लिए गहरी नींद में सो गया उत्तराखंड का ‘गोल्डन बॉय’

February 2, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के बेटा जो वायु सेना में गोल्डन ब्वॉय के नाम से पहचाना जाता था वो आज सबकी आँखों में आंसू छोड़कर चला गया। देहरादून में रहने वाला सिद्धार्थ नेगी शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर ही अचानक विमान हादसे में शहीद हो गया। बंगलूरू में विमान उड़ाने के दौरान उनका विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

पड़ोसी सुनील नेगी के बताये अनुसार स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का आज ही जन्मदिन था। सुबह पिता बलबीर नेगी और मां सुचित्रा नेगी ने सिद्धार्थ को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी थी। उनकी लंबी आयु की कामना की थी। इसके कुछ देर बाद ही करीब 10:30 बजे हादसा हो गया और सिद्धार्थ की मौत हो गई। देखते ही देखते जन्मदिन की खुशी, मातम में बदल गईं। सिद्धार्थ के पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं।

बता दें कि हादसे में उनके साथी पायलट की मौत हो गई है। यह खबर जैसे ही उनके पंडितवाड़ी स्थित आवास पर पहुंची तो पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। उनके पिता बलबीर सिंह नेगी, मां और अन्य रिश्तेदार देर शाम फ्लाइट से बंगलूरू पहुंच गए हैं।

पंडितवाड़ी निवासी बलबीर सिंह नेगी ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनके पास एक बेटा सिद्धार्थ नेगी और एक बेटी है। सिद्धार्थ नेगी ने सेवन ऑक्स स्कूल से 10वीं और केवि एफआरआई से 12वीं उत्तीर्ण की। उसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ। वर्ष 2005 से वर्ष 2008 के बीच इनका प्रशिक्षण हुआ। जून 2009 में वह एयरफोर्स एकेडमी से पास आउट हुए।

प्रशिक्षण में उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें गोल्डन ब्वॉय के नाम से जाना जाने लगा। करीब दो साल पहले सिद्धार्थ का विवाह ध्रुविका से हुआ। ध्रुविका भी एयरफोर्स में अधिकारी हैं और बंगलूरू में तैनात हैं। वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी शुक्रवार को बंगलूरू में मिराज-2000 प्रशिक्षक विमान उड़ा रहे थे। इसी दौरान उनका विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जिसमें उनकी और उनके एक साथी पायलट की मौत हो गई है। इसकी जानकारी जब पंडितवाड़ी स्थित उनके घर पहुंची तो मातम छा गया। पड़ोस में सिद्धार्थ के रिश्तेदार भी रहते हैं। आनन-फानन में पिता बलबीर सिंह नेगी अन्य परिजनों के साथ देर शाम फ्लाइट से बंगलूरू पहुंच गए हैं। उनके रिश्तेदारों से पता चला है कि शनिवार को स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार वहीं (बंगलूरू) किया जाएगा। सिद्धार्थ के दोस्तों ने बताया कि वह ऊंची उड़ान के बेहद शौकीन थे। दिवाली पर वह घर आए थे।

यह खबर भी पढ़े- बेंगलुरु में मिराज 2000 फाइटर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, उत्तराखंड के पायलट की मौत

यह खबर भी पढ़े- मसूरी की सड़के हुई क्षतिग्रस्त, गंभीरता से नहीं हो रहा है सड़क को ठीक करने का कार्य

देहरादून/संध्या सेमवाल

31527

You may also like