मेले में झूले की पालकी टूटने से पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर

April 14, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मच गया है, ये एक ऐसा हादसा है जिसे सुनने के बाद शायद आप मेले में लगे झूलों पर झूलने से परहेज करने लगेंगे। दरअसल रुद्रपुर में लगे मंझौला मेले में एक दंपत्ति घूमने गए थे, उनके साथ उनका बेटा भी था। मेले में चारों तरफ लगे झूलों को देखकर दोनों पति-पत्नी अपने बेटे के साथ झूला झूलने के लिए झूले में बैठ गए।

तेज रफ्तार में झूला घूम ही रहा था कि अचानक उसकी पालकी टूट गई और पति-पत्नी अपने बेटे के साथ काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर आ गिरे, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने पति और पत्नी को मृत घोषित कर दिया है। वहीं बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है, डॉक्टर्स ने बेटे गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली के अस्पताल में रेफर कर दिया है। ये सूचना जबसे मृतकों के परिजनों को मिली है तब से घर में मातम का माहौल बन गया है। बतातें चलें कि ये दंपत्ति रुद्रपुर के शिवनगर का रहना वाला था। हम आपसे यही अपील करते हैं कि आप उत्सुकता में आकर किसी भी ऐसे झूले में न बैठे जिसमें जान को खतरा हो, क्योंकि अपनी सुरक्षा मनुष्य के अपने हाथों में होती है।

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर (गढ़वाल): देश सेवा को समर्पित हुए एसएसबी के 152 प्रशिक्षु उपनीरिक्षक

यह खबर भी पढ़ें-नहीं रहे राजा मानवेंद्र शाह को मात देने वाले परिपूर्णानंद पैन्यूली, शनिवार को देहरादून में ली अंतिम सांस

देहरादून/काजल

36779

You may also like