देवभूमि में कोहराम, गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी वैन, एक की मौत

April 14, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में पहाड़ी रास्तों के साथ ही सड़क किनारें गहरी खाई भी है, अक्सर इन पहाड़ी रास्तों पर लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिसके चलते लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर चमोली में एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी वहीं गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रह है।

दरअसल, ये यूटिलिटी वैन थराली से रतगांव जा रही थी, तभी रास्ते में डुंगरी मेन तिराहे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके बाद आसपास के लोग फौरन गाड़ी के पास पहुंचे और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को गाड़ी से बाहर निकाला, और घायल व्यक्ति को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक के घर में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। ये पहला हादसा नहीं है जब किसी की जान गई हो इससे पहले भी पहाड़ की ये सड़के कई हादसों की साक्षी बन चुकी है। बहरहाल, जरूरत है तो सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाने की और सदैव सतर्क रहने की, रफ्तार को नियंत्रण में रखकर अगर वाहन चलाया जाए तो जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें-मेले में झूले की पालकी टूटने से पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर (गढ़वाल): देश सेवा को समर्पित हुए एसएसबी के 152 प्रशिक्षु उपनीरिक्षक

देहरादून/काजल

36784

You may also like