देहरादून: स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने युवाओं से किया संवाद

January 12, 2021 | samvaad365

स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया संवाद

राज्य में युवा आयोग जल्द अस्तित्व में आयेगा- मुख्यमंत्री

युवा चेतना दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द की जयंती।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के अवसर पर आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के कई युवाओं से संवाद किया.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जल्द ही राज्य में युवा आयोग अस्तित्व में आ जायेगा. इसके लिए बजट का प्राविधान हो चुका है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने एक ध्येय वाक्य दिया ‘‘उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो ’’. विवेकानन्द जी भारतीय संस्कृति के संवाहक थे. उन्होंने पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं के साथ जो संवाद हुआ, इसमें बहुत अच्छे सुझाव मिले। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि युवाओं द्वारा जो भी सुझाव दिये गये हैं, उनका संग्रह किया जाय। ये विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहयोगी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, कार्य के प्रति समर्पण का भाव हो तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है. राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री से राज्य के युवाओं ने संवाद स्थापित करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से युवा कैसे लाभान्वित हो रहे हैं, प्रदेश को और तेजी से प्रगति पथ पर ले जाने के लिए क्या प्रयास होने चाहिए और सरकार की योजनाओं के बारे में दूरस्थ क्षेत्रों तक लोगों को जानकारी हो इस बारे में सुझाव दिये गये.

शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण था। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक विकासखण्ड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं। इसका शासनादेश भी जारी हो गया है। इस शैक्षणिक सत्र से इनकी शुरूआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की खेल नीति जल्द प्रकाशित होने वाली है। उसके बाद अनेक युवाओं को खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का मौका मिलेगा.

उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विवेकानन्द जी का जन्म दिवस प्रदेश में युवा चेतना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज प्रदेश भर में 127 स्थानों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 01 लाख, 75 हजार एवं 50 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा,  वर्चुअल माध्यम से कुमायूं कमिश्नर  अरविन्द सिंह ह्यांकी के साथ-साथ सभी जिलाधिकारी और युवा उपस्थित रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में मकर सक्रांति स्नान की तैयारी पूरी, मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया

57485

You may also like