देहरादून: प्रदेश में गहराता जा रहा है कोरोना संकट… गुरुवार दोपहर तक सामने आए सात नए मामले

May 21, 2020 | samvaad365

देहरादून: कोरोना संकट में लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को कई रियायतें दी गई हैं। लेकिन इन रियायतों के बीच कोरोना संक्रमण लगातार प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के सात नए मामले सामने आए। जिनमें से पांच मामले टिहरी जिले से सामने आए हैं। वहीं उत्तरकाशी और देहरादून से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से स्वस्थ्य महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है। टिहरी में जिन पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह सभी हाल ही में मुंबई से वापस लौटे थे। वहीं देहरादून के पटेलनगर स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक आढ़ती की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये मरीज मंडी में आढ़ती का काम करता है। और उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के अंतर्गत आने वाले भंकोली गांव निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजि‍टिव आई है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली रियायतों के बीच अन्य राज्यों से प्रवासियों का आना उत्तराखंड में लगातार जारी है। वहीं प्रवासियों की अवाजाही के बाद से प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को सीमा पर ही संस्थागत क्वारंटीन होने के आदेश दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें-सीतापुर: 7 बदमाशों ने घर में घुसकर की लूट… चलाई गोली… घायल युवक की हालत गंभीर

संवाद365/काजल

49995

You may also like